3 Reasons,अपने ब्लॉग्गिंग करियर में फ़ैल क्यों होते है?

Reasons Why Most Bloggers Fails
Reasons Why Most Bloggers Fails

आज Internet पर लगभग 970 million से भी ज्यादा websites हैं, और इंसमे आधे से ज्यादा websites पर महीने के 1 हज़ार से ज्यादा visitors भी नहीं आते है।

एक सर्वे में पाया गया कि लगभग 10 में से 9 blogs बहुत ही जल्दी fail हो जाते हैं। 10 में से जो एक व्यक्ति होता है वह अपने ब्लॉग को चलाने के लिए संघर्ष करता रहता है ताकि उसका ब्लॉग किसी तरह से जीवित रह पाए, वह व्यक्ति आप की तरह ही कोई हो सकता है।

लेकिन सबसे बड़ा question यह है। उस इंसान का blog कैसे success हो रहा है आपका नही? कौन से ऐसे factors है जो successful bloggers को fail bloggers से अलग करते है?जो ब्लॉग सक्सेस होते है वे क्या ऐसा काम करते है?इसका एक साधारण सा जबाब है। Blogging को कभी भी जूए और get quick rich scheme की तरह मत देखिये। Blogging कोई जुआ नहीं है बल्कि ये यह एक ऐसा serious काम है जिसे करने के लिए hard-work, dedication और passions की जरूरत होती है।मैं आज के आर्टिकल में आपको 3 ऐसी चीजे बताऊंगा कि अगर आपने ये चीजे सही नही करी तो आपको blogging में failure का सामना करना पड़ सकता है।

3 चीज़े जिसके कारण आप अपने blogging career में सफल नहीं हो पा रहे हैं

क्यों उस इंसान का ब्लॉग succeed कर गया पर आपका नहीं? इसके बहुत सरे वजह है जिसमे ३ महत्वपूर्ण बाते आपके साथ इस पोस्ट में शेयर किया हु जरुर पढ़े,Why 99% of Blogs Will Fail in 2019 हिंदी में,

1. CONTENT पर ज्यादा FOCUS करते है।

 

जब आप एक नए blogger के तौर पर काम करना शुरू करते है और blogging industry में नए होते है तो आपको audience कुछ खास ज्यादा नही होती है, इसलिए एकदम से बहुत सारे article लिखना एक अच्छा idea नही है।

इससे आपको कोई फायदा नही होगा और न ही आपके ब्लॉग पर कोई आएगा।

New bloggers शुरू में content create करते हैं और publish कर देते हैं, जिसे पढने वाला कोई नहीं होता है।

शुरुआत में आपको अपने blog के promotion पर ध्यान देना चाहिए न कि content creation पर। जब आपके blog पर अच्छे visitors आने लगेगें तब आप लगातार कंटेंट create कर सकते है। ब्लोग्गेर्स को शुरू में अपने ब्लॉग के SEO और promotion पाए ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

2. CONTENT की PROMOTION STRATEGY ठीक नही होती।

 

ये गलती में खुद कर चुका हूँ जब मैंने 2017 में callmeout नाम से एक ब्लॉग बनाया था, मैंने आर्टिकल्स को बहुत लिखे अपने ब्लॉग पर लेकिन blog का promotion बिल्कुल भी नहीं किया। और जब मेरे ब्लॉग पर visitors ही नही आये तो मुझे ब्लॉग बंद करना पड़ा। ऐसे ही में एक ब्लॉगर को जानता हूँ जिसने अपने ब्लॉग पर लगभग 30-40 post पब्लिश की हुई थी लेकिन visitors उसके ब्लॉग पर zero थे। जब मैंने उससे पूछा कि क्या तुम आने blog को या अपने content को प्रमोट कर रहे हो तो उसने कहा हा कर रहा हूँ। जब मैंने उससे promotional strategies के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उसे सुनकर में दंग रह गया।उसने अपना जबाब कुछ इस तरह से दिया

“article को post करने के बाद, मैं उसे, Facebook, Twitter, Whatsapp और कुछ अन्य social media platforms पर शेयर करता रहता हूँ.”

में उसकी बात से सहमत नही हुआ तो उसने दुबारा बताया।

“मैंने पहले दिन के बाद उस article को सारे social media प्लेटफार्म पर फिर multiple times भी शेयर करता हूँ, ताकि यदि किसी ने पहली बार में उसे न देखा तो वह दूरी बार में देख ले।”उसने इतना ही बताया और में उसकी बात सुनकर हैरान रह गया था।ये strategy बहुत ही हैरान करने वाली थी जिससे किसी तरह का कोई फायदा नही होने वाला है।  जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आपके कोई भी ऑडियंस होती है,

तो ऐसे में आप अपने posts को किसके साथ शेयर कर रहें हैं? क्या आपके दिमाग में ये सवाल नही आता।जब कभी आप ब्लॉगिंग शुरू करे तो सबसे पहले आप अपनी ऑडियंस को build करने के लिए काम करे।आप केवल content को create करके सोशल मीडिया पर publish करके ऑडियंस नही बना सकते हैं। और आप ब्लॉगिंग को एक business की तरह नही कर सकते है।शुरुआत में आपको अपने posts को smartly promote करना होता है इसकी वजह से आपको काफी help मिलेगी।

3. आपका BLOG में दुसरो से कुछ भी अलग नही है।

में आपसे पहले ही माफी चाहता हूँ ये कहने के लिए लेकिन मुझे ऐसा कहना ही पड़ेगा।
जब तक आपके ब्लॉग पर दूसरे से हटकर या दुसरो से अलग कुछ नही होगा तब तक आपके ब्लॉग को कोई भी promote नही करेगा। कोई भी आपके blog के कंटेंट को पढ़े, शेयर करे या उस पर किसी तरह का कोई opinion दे उसके लिए आपके ब्लॉग पर कुछ हटकर कंटेंट होना चाहिए। इसलिए दुसरो से different करना होगा।
अगर आप सिर्फ ये दिखाना चाहते हो कि मेरे पास भी एक अपना ब्लॉग है तो माफ़ कीजिएगा कोई भी आपके blog को या blog post को शेयर नही करना चाहेगा।

आप खुद सोचिये कि अगर आप आप ऐसे blog पर गए जहा पर आपको लगा की आपका time waste हो गया तो आप खुद ऐसा blog क्यूँ बना रहे हैं। जब तक आप ये नही सोचेंगे कि मेरा ब्लॉग internet पर मौजूद दूसरे 180 million blogs से अलग है तब तक आप ऐसा नही कर सकते है।Blogging कोई rocket science नहीं है, इस industry में unique होने का सबसे बड़ा secret ये है कि है आप जिस पर blog लिखते हैं, उसके बारे में आपको specific होना होगा। अपने blog पर quality visitors को बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका ये है कि आप दूसरे ब्लॉगर्स को प्रभावित करें कि वो अपने audience को आपके पास send करें।

आप पोस्ट के बारे में कमेंट में अपने विचार व्यक्त कर सकते है और अगर पोस्ट अच्छा लगे तो उसे शेयर करना न भूले।

ऐसे ही जानकारी के लिए ब्लॉग खोले https://techybase.com/

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here