Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?

Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?
Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?

Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?, अगर आप एक blogger हैं और आप continue Blogging कर रहे हैं। मगर आपके Blog पर Traffic ना मात्र  है तो यह Post आपके लिए बहुत Important है Traffic हर Blogger के लिए अहम है सिर्फ अच्छी Post लिखना ही Traffic बढ़ाने का उपाय नहीं है। आपको Post लिखने के बाद उसे Promote करना चाहिए इस Post में Blog Post को प्रमोट करने के लिए जो तरीके दिए गए हैं आप इन तरीकों को Follow करके अपने Blog पर 50% तक बढ़ा सकते हो

Contents

Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?

आप अपने Blog पर Post लिखने के बाद उसे कहां-कहां Shere करते हो Google Plus Facebook और Twitter क्या आपको पता है अभी और भी बहुत सी जगह है जहां आप अपनी Site की Post Shere कर सकते हो यहां हम Post को कहां-कहां Shere करें बारे में जानेंगे Blog Post Publish करने के बाद उसे कहा कहा Shere करे।

  1. Social Networking Sites

(A.) Google Plus

 

Blogger Blog के लिए Google Plus लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है लगभग 80% लोग Facebook के बाद Google Plus यूज़ करते हैं इसलिए Blogger के लिए Facebook के बाद Send Number का मार्केट Blogger ने Google Plus Automatic Post Shere करने की सुविधा दी हुई है। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं। 2 अप्रैल 2019 को Google Plus बंद हो गया है अब हम इस पर काम नहीं कर सकते हैं

2 Facebook

सकते Facebook पिछले 10 सालों से Popular Social Networking Site है आप इसकी मदद से भी अपने Blog Post को Promote कर सकते हो अच्छी बात यह है कि आप Facebook पर भेजें Group बनाकर भी अपने Blog की Post Shere कर सकते हो अपने दोस्त दोस्तों के दोस्तों तक भी अपनी बात पहुंचा सकते हो Facebook पर जब कोई आप की Post पर Like या Comment करेगा तो उसके सभी दोस्तों को इसकी जानकारी मिल जाएगी।

(A.) Facebook Page

अपने Blog के नाम से एक Facebook Page बनाएं और उस पर अपनी Site की हर एक New Post Shere करें आपके Facebook Page को कितने भी लोग Like कर सकते हैं आप सारे दोस्तों को इस Page को Like करने के लिए Invite करें और अपने दोस्तों को भी उनके दोस्तों को Invite करने के लिए कहे।

(B.) Facebook Group;

हां, अपनी Site के लिए अलग से एक Group बनाएं उसमें अपने दोस्तों को Add कीजिए और दूसरों को भी Add करने को बोलिए अपनी Site की Post Group में Shere कीजिए जब आप इस Group में Post से करोगे तो इस Group में Add हर एक मेंबर को उसकी Notification मिलेगी,आपके Group में अगर 500 लोग शामिल हैं तो कुछ लोग तो आप की Post पर आएंगे ही इसलिए इससे आपको Blog की Traffic बढ़ाने के लिए काफी मदद मिलेगी

(C.) Add URL our Profile;

अपनी Profile में अपनी Site का लिंक जरूर Add करें ताकि जब कोई Visitor आपकी Profile check करें तो उसे आपकी Site का Link मिल जाए

3.Twitter

 

Twitter भी आज facebook की तरह top social network बनता जा रहा है आप इस पर भी अपनी site की post share किया करें post का Title और Link Tweet करें क्योंकि हम Twitter पर words वर्ड से ज्यादा words share नहीं कर सकते

4. Pinterest

Pinterest पर आप अपने blog के photo share कर के अपने blog की traffic बढ़ा सकते हो मगर आप blog में खुद के बनाए अच्छे-अच्छे photo यूज करते हो तो मैं आपको suggetion करूंगा कि आप Pinterest से जरूर use करें

5. Linkedin

जो लोग linkedin use करते हैं और आपकी post linkedin पर है पढ़ना अच्छा चाहते हैं उनके लिए आप Blog Post linkedin पर share करें और अपने audience को aakarshak करने की कोशिश करें

2. Email Newsletter

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है blog post को promote करने का अपने blog के लिए एक email service बनाएं और अपने visitors को subscribe करने के लिए कहें इससे जब भी आप blog में new post डालोगे तो हर एक subscriber को new post की सूचना मिलेगी email newsletter की मदद से पुराने visitors आपकी site पर वापस आते हैं अगर आपने email newsletter blog में use नहीं किया है तो आप जरूर करें

3. Youtube

Youtube google की ऐसी service है जो google में सबसे पहले result show करती है मगर आपने blog की traffic बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपनी site की हर post को video बनाकर Youtube पर upload करना चाहिए इससे आप के दो काम हो जायेंगे एक आपकी site का promotion होगा दूसरे आप Youtube पर अपनी site की post को video बनाकर पैसे भी कमा सकते हो

अब आप सोच रहे होंगे कि Youtube पर Upload करने के लिए video कैसे बनाएं तो video बनाने के बहुत से Software हैं जिनकी मदद से आप अपनी Site की post का video बनाकर Youtube पर डाल सकते हो video बनाने के ज्यादातर Software Paid होते हैं मगर Free में अपनी Website की post का video बना सकते हो

4. Quora

Quora के question answer network site है आप इस पर अपनी site की post share करके अपनी site का promotion कर सकते हो आपको Quora पर लोगों के सवालों के जवाब देते समय अपनी site का link add करें और लोगों को अपनी site पर आने के लिए कहें जब कोई Quora पर कोई सवाल करेगा तो उससे आपकी post दिखाई देगी अगर आप अपने blog की traffic बढ़ाना चाहते हो तो आप इसे जरूर use करें

5. Guest Post

जी हां, आप किसी success blogger, website owner को अपनी site की post share करने के लिए कहें सकते हैं, अगर उसे आप का तरीका पसंद आता है तो वह आपकी post share करेगा इससे आपको आसानी से काफी visitors मिल सकते हैं जो आप किसी popular blog में अपनी guest post बनाकर जरूर share करे,

आप इस post में बताई गए तरीको को follow करके  अपने blog की traffic काफी हद तक पढ़ा सकते हो मगर आपको blog कर या Internet से related कोई जानकारी चाहिए तो comment में अपनी problem post कर सकते हो

 

दोस्तों मेरा नाम Vijay Kumar है! मैं vtechnoexpart.com का Founder।अगर यह Article आपको अच्छा लगा तो आप मेरी वेबसाइट को जरूर चेक करे दोस्तों, और इस post related कोई भी Question हो तो Comment Box में जरूर पूछे। Thanks For Reading. 

29 COMMENTS

  1. भाई मेरे को ऐसे ही टेम्पलेट मोबाइल से ब्लाग पर लगाने है कैसे लगाएं help876.Blogspot.com

  2. Hello bhai mere blog ka link Facebook par post nahi ho raha hai kyu kya kare ki post ho Facebook par mere blog ka link , reply JARUR dijiyega please

  3. I really liked your this post . Very informative . I am also a new blogger but I don’t know why facebook has blocked my google website address but other site is permitting me to share my post . So I will apply your given ideas … Thank you so much .

  4. I really liked your this post . Very informative . I am also a new blogger but I don’t know why facebook has blocked my google website address but other site is permitting me to share my post . So I will apply your given ideas … Thank you .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here