Ghar Baithe Online Internet Se Paise Kamane Ke 5 Tarike

41
Ghar Baithe Online Internet Se Paise Kamane Ke 5 Tarike
Ghar Baithe Online Internet Se Paise Kamane Ke 5 Tarike

घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 अच्छे तरिके “Ghar baithe online internet se paise kamane ke 5 tarike”

अगर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं आपके पास Smartphone or कंप्यूटर Laptops है तो बिल्कुल कमा सकते हैं, मैं आपको घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका बताने वाला हूं, घर बैठे पैसे कमाने के Top 5 Website के बारे में बताने वाला हूं जिसपर आप कुछ समय काम करके बहुत ही आसानी से महीने का 30,000 से अधिक कमा सकते हैं,

अगर आप Internet पर search करेंगे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन कोई जरूरी नहीं है उनमें से कुछ Fake भी होती है मतलब कि काम कराने के बाद से आपको पैसे नहीं देते हैं, इसलिए मैं अपना experience आपके साथ शेयर कर रहा हूं मैं इन सब वेबसाइट से खुद पैसे कमा रहा हूं

Contents

Ghar Baithe Online Internet Se Paise Kamane Ke 5 Tarike

घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 अच्छे तरिके, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है और पैसे कमाने का सबसे आसान सही तरीका क्या है आपको इस पोस्ट मैं बताने वाले है, मै खुद earning किया हूँ, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए थोड़ा आपको सब्र करना पड़ेगा क्योंकि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए थोड़ा टाइम देना होगा, चलिए जानते पैसे कमाने ५ सही तरिके और वेबसाइट के बारे मैं,

1.Make Money on YouTube

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका यूट्यूब है, यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है,  यूट्यूब पर लोग मनोरंजन के लिए वीडियो देखते हैं और कुछ एजुकेशन के लिए, आपके पास जो भी हुनर है उसका वीडियो बनाकर के Youtube पर upload कर सकते है,

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको youtube channel create  करना होगा इसके लिए आपको Email id की जरूरत पड़ेगी। यूट्यूब चैनल किसी भी कैटेगरी में खोल सकते हैं, Best YouTube Channel Ideas इसमें आपको व्यूज जयदा मिलेगा,

जैसे- Cooking,Couple Vlog, Funny animals, Pranks, Unboxing, Educational, Gaming Videos, Tutorials, Product reviews

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं मैं पहले ही बता दिया हूं इस पोस्ट को जरूर पढ़ें,  यूट्यूब अपना नियम कानून बदलता रहता है जैसे कि आज के टाइम में यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइब और आपके चैनल में होने चाहिए और 4000 watchtime होना जरूरी है, यूट्यूब का नया रूल क्या है,

2. Make Money With Affiliate Marketing

Affiliate program क्या है और Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए हम पहले भी बता चुके है, आज के समय में Pro Blogger Affiliate Marketing करके अच्छा पैसे कमाते है, हम Affiliate program करके जनवरी 2019 में 35,000 हज़ार कमाए थे, affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाये और fan following increase करे, जितना लोग आपके साथ जुड़ेंगे उतना ही आपको फयदा मिलेगा,  एफिलिएट मार्केटिंग में product selling करने होते हैं उसके commission मिलते हैं,  एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े पोस्ट को पढ़े,

3. Earn Money from Unacademy

Unacademy India’s largest education platform हैं, 300,000 से अधिक students online class करते है, unacademy.com पर जाकर अपना अकाउंट बनाये और education online student को दे सकते है, अनअकैडमी वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए जाते हैं सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, किसी भी Category में Class ले सकते है, Popular Courses:- Practice & Strategy. Newspapers. Current affairs. Essay Writing. Art & Culture. History. Geography. Polity International Relations etc,

अनअकैडमी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन क्लास लेना होगा और आपके वीडियो व्यूज के हिसाब से पैसे मिलते है, मेरे कुछ जान पहचान के टीचर हैं जो इस वेबसाइट से महीने का एक लाख से अधिक कमा रहे हैं, 

4. Create a Website and Earn Money

अपनी खुद की वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते है, Online Earning कर सकते है, वेबसाइट कैसे बनाये website या ब्लॉग बनाने के लिए किस चीज़ो को आवश्यकता बढ़ेगी, गूगल पर फ्री मैं Blog Create करने के  पैसा नहीं लगता है, इसके लिए blogger.com पर जाकर अपना Account Create कर सकते है, ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये जानिए, Blogspot पर subdomain मिलता है, Custom domain name registration godaddy से करके .COM .IN .NET कुछ भी आगा सकते है, ब्लॉगर मैं Web Hosting Free होता है. Blogspot पर वेबसाइट बनाने के लिए बस डोमेन नाम चाहिए,

वेबसाइट बनाने के बाद ad network for website के लिए बहुत अधिक मिल जायेगा, लेकिन blog monetization के लिए सबसे अच्छा Google Adsense है, ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए पॉपुलर तरीके,  Media.Net ,Infolinks, RevenueHits, BidVertiser, Affiliate Marketing, ये सब अच्छा पैसे देते है, अगर google adsense approval नहीं  मिलने पर ये ads network के ads लगा सकते है,

5. Make Money Freelancing Online

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें, मान लीजिए आपको Website Designing, SEO आपके पास कोई भी talent है Freelancing sites के मदद से कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और आपको ऑर्डर देगा,  उस व्यक्ति का काम करेंगे उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे काम के हिसाब से आप पैसे मांग सकते हो, freelancing के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है www.fiverr.com

Fiverr क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए जानिए,

अब आपको पता चल गया होगा घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में 5 तरीके बताया हूं पैसे कमाने के लिए पांच वेबसाइट के बारे मैं बताया हु जिसपर काम करके 20000  से 30000 हजार रुपये महीने का कमा सकते है, कमेंट करके बताये ये पोस्ट कैसा लगा,

41 COMMENTS

  1. Wow Bhai aapka ye Article mere liye sach me bhut usefull hai or mai inme se 1 tarika aaj hi apply kar rha hu agar profit hua to aapse phir mulakat karunga or aapka phir se dhanyavad. Bhai mujhe apne blog ka SEO karwana hai isi blog ka please bhai Reply Dijiye Please

  2. maine ek site banaya hai mujhe andsense approved nahi mila maine privacy policy ,about, and contact ,jaise sabhi page likha hu 40 se jayda post hai approved nahi hua ka resion ho sakta hai

  3. bahut hi acchi jankari di hai aapne and thanks a lot for this.
    bhai maine bahut se backlinks banaye hai apni site ke liye comment ke through plz aap bataiye ki kisi bhi site ke upar comment krne ke baad or kuch bhi krna hota hai backlink approve krne ke liye or sir ek baat or bataiye ki ek din mein or ek sit se maximum kitne backlink bannae chaiye plz sir help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here