Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools [2019]

40
Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools
Google Keyword Ranking Kaise Check Kare

Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools, Google Keyword Ranking कैसे Check करें: SEO मे keywords का बहुत ही बढ़ा role होता है. बिना keyword को समझे आप blogging मे कभी success नहीं हो सकते. So एक perfect keyword को select करके post लिखना बहुत ही जरुरी होता है. Blog पर traffic लाने के लिए और blog की ranking बढ़ा ने के लिए. But बहुत से bloggers बिना keyword research किये ही post को लिखते है. जो की बिलकुल भी शही नहीं है.

एक keyword research करने मे 10-15 minutes कर time लगता है. और keywords research करने के लिए Google Keyword planner, SEMrush जैसे बहुत से tools है. जिनके बारे मे मैंने आपको पहले ही बताया था. Bloggers को हमेशा aim करना चाइये की जो keywords ज्यादा search हो रहा है search engine पर उसी keywords कर post लिखें जिससे आपके blog पर ज्यादा organic traffic मिले. और आपकी post search engine के top पर show हो. अगर आप keywords research करके post लिख रहे हो तोह आपको अपने keywords की search engine ranking भी check करना चाइये.

Contents

Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools

Keywords ranking check करने के लिए आपको कुछ top tools की जरुरत होती है. जिसके बारे मे मैं आज आपको बता रहा हु. निचे मैं आपको कुछ Google Keyword Ranking checker tools के बारे मे बताऊंगा  जिनसे आप ये पता कर सकते हो की आपकी कोन सी keywords search engine के कोन सी position पर है. जिससे आप अपने search ranking को increase कर सकते है. Blog post की keyword 1-20 number तक show होंगी तोह उसे आप search engine पर अपनी post rank कर रही है कहे सकते है But अगर आपकी post 70-80 number पर show हो रही है तोह आपकी post अच्छी rank नहीं कर रही है. So always High quality content and SEO friendly article share करें अपनी blog पर.

Google Rank checker एक बहुत ही बढ़िया online tool है keyword की position track करने के लिए.

1. Keyword पर अपना keyword add करें

2. URL पर अपनी site की url डाले and

3. Check Keyword Rank पर click करें.

फिर google keyword position checker tools आपकी keyword की rank show करती है की search engine पर आपकी post की position क्या है.

ये एक free online tool है Keyword का rank check करने के लिए. इसपर आप अपने blog का url add करें फिर अपने किसी भी post के keyword को add करें ये आपको show करेगा की search engine पर आपकी keyword किस rank पर है.

इसपर भी आप अपने keyword को add करें और “Filter for a specific domain” पर अपना domain name add करें. And last मे Go की button पर click करें ये आपकी keyword की ranking बताएगी. साथ ही इसपर आप Device जैसे mobile and Desktop, Search engine जैसे google and yahoo की position भी check कर सकते हो.

SEO Centro भी एक बहुत ही बढ़िया free online tool है keyword की position check करने के लिए.

  • अपनी Keyword को add करेंSite की URL डाले
  • Code को box पर add करें
  • Submit की button पर click करें

5:- KWFinder – Keyword research and analysis tool

Keyword research and analysis tool  यह एक बहुत ही बढ़िया टूल है जिसकी मदद से एक्यूरेट कीबोर्ड रिसर्च कर सकते हैं 1 दिन में 5 बार फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं अगर हम इस टूल को कर दें हमें बहुत सारे फीचर मिलेंगे,

Keyword research and analysis tool
Keyword research and analysis tool

फिर निचे आपको आपकी keyword की position show होंगी. And इसपर सबसे अच्छी बात ये है की इसपर आपको Google And Yahoo dono search engine के keyword position show होंगी.Friends ये थे कुछ free google keyword ranking checker tools इन सब के अलावा भी ऐसे बहुत से paid tools है जिन पर आप अपनी domain की keyword ranking check कर सकते हो जैसे SEMrush, SERPWatcher, Ahrefs, But मैंने जो tools आपको ऊपर बताये है ये शभी free है जिनपर एक new blogger easily अपनी keyword की ranking देख सकते है.

उम्मीद करता हु की Google Keyword Ranking कैसे check करें ये जानकारी आपको पसंद आयी. But अगर आपको कोई भी confusion हो या कोई भी question हो तोह आप निचे comment box पर बताये.

40 COMMENTS

  1. me Ahmad Munir for pakistan.
    Yr apna jo ariticle write ke hai wo Hindi be hai.
    Maja as ko read ni krpa rhy.ap both achy article write krta ho plz urdu ma ya English write ke kro.thanks

  2. सर क्या आप minima colored 3 templet पूरा start to end डिजाइन का वीडियो बना सकते हैं। प्लीज सर बहुत समस्या हो रही है।

    कृपिया आप you tube पर सभी subscriber के लिए इतना करो सर। ये ब्लॉग जैसा हमे भी बनाना है लेकिन हम नही कर सकते हैं। आप हमारी मदद करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here