WordPress Par Website Kaise Banaye 2022 में ? WordPress Par Free Blog / Website Kaise Banaye वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये ? वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी? अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि वर्डप्रेस पर खुद की वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बना सकते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज मैं आपको वर्डप्रेस पर एक नया Blog या फिर वेबसाइट कैसे बनाते हैं Step by Step बताऊंगा।
जैसा कि हमें पता है अगर आप एक नए ब्लॉगर हो तो wordpress पर blog बनाना आपके लिए कोई आसान काम नहीं है। क्योंकि आपको इसमें hosting को भी जोड़ना पड़ता है उसके बाद plugins और themes को भी सिलेक्ट करना पड़ता है जबकि ब्लॉगर पर blog बनाने में इतनी ज्यादा तकलीफ नहीं आती है क्योंकि ब्लॉगर में हमें उनकी खुद की hosting service मिल जाती है।
हमें अलग से hosting के लिए खर्चा नहीं करना पड़ता है लेकिन वहीं दूसरी ओर वर्डप्रेस हमें अच्छी-अच्छी सुविधा और फीचर्स देता है और हम आसानी से अपनी वेबसाइट को जितना चाहे उतना customise भी कर सकते हैं. इसलिए ज्यादातर बड़ी-बड़ी वेबसाइट और बड़े bloggers वर्डप्रेस पर ही अपना blog बनाते हैं तो आइए अब जान लेते हैं वर्डप्रेस पर अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं?
- Website Kaise Banaye 2021| गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये?
- Free Unique Content Generator Online (Best Website 2021)
Contents
How to Create Blog/Website Using WordPress in Hindi 2022
wordpress पर blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी तो इसके बारे में जानकारी आपको नीचे दी गई है. इसके अलावा एक successful वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए जो भी steps हमें फॉलो करने पड़ते हैं वह सब कुछ नीचे बताए गए हैं तो पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढियेगा।
WordPress Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
जब आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जाते हैं तो सबसे पहला सवाल आपके मन में यह आता है कि आखिर हमें वह कौन-कौन सी चीजें चाहिए जिनसे कि हम अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बना पाए और यह सवाल आपके मन में आना भी चाहिए क्योंकि इसके बिना आप wordpress पर blog नहीं बना सकते।
तो अगर आप एक wordpress blog बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी-
- Domain name
- Web Hosting
जी हां दोस्तों आपको इन दो चीजों की जरूरत पड़ने वाली है जब आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने जाएंगे.
Domain Name: सबसे पहले आपको जरूरत पड़ेगी एक डोमेन नेम लेने की तो जो लोग नहीं जानते कि डोमेन नेम क्या होता है उन्हें मैं शार्ट में समझा दूँ कि डोमेन नेम आपकी वेबसाइट या blog का ही address होता है। डोमेन नेम कई प्रकार के होते हैं.
जैसे; .com, .in, .org, .net और इसके अलावा भी बहुत सारी डोमेन नेम होते हैं जिन्हें आप Godaddy या फिर बहुत सारी कंपनियां हैं जहां से खरीद सकते हैं.
Web Hosting: अब आपने डोमेन नेम को तो समझ लिया अब थोड़ा सा जान लेते हैं होस्टिंग के बारे में कि होस्टिंग क्या होती है क्योंकि जब आप पहली बार वर्डप्रेस पर नया ब्लॉग बनाने जाएंगे तो आपको होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है.
Hosting क्या होती है?
Hosting को अगर सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसी जगह होती है जहां पर आपकी वर्डप्रेस की सभी files स्टोर होती हैं. आपके वर्डप्रेस के blog का जितना भी डाटा है। वह सब आपके hosting के सर्वर पर स्टोर हो जाता है और वहां से इसे कोई भी चुरा नहीं सकता है क्योंकि इसके ऊपर पूरा कंट्रोल आपका ही होता है जबकि ब्लॉगर में उसका खुद का web hosting होता है।
इसलिए उस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता जबकि वर्डप्रेस में आपका hosting पर पूरा कंट्रोल होता है इसलिए ज्यादातर लोग wordpress पर ही blog बनाना पसंद करते हैं।
WordPress पर blog बनाने के लिए Hosting कौन सी और कहां से खरीदें?
New WordPress Blog के लिए Hosting कहा से खरीदे 2022 में , मैंने आपको यह तो बता दिया कि आप डोमेन नेम godaddy से ले सकते हैं लेकिन अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि hosting किस कंपनी की लेना चाहिए और कहां से खरीदना चाहिए?
तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप Bluehost Web Hosting या फिर की ले सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको customer support काफी अच्छा देखने को मिल जाता है।
तो अगर आपको कभी भविष्य में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो यह web hosting कंपनी आपको बहुत अच्छा सपोर्ट प्रदान करती हैं इसीलिए आपको मेरी सलाह रहेगी अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट को शुरू करने के लिए hosting लेना चाहते हैं तो इन कंपनियों की ही hosting खरीदें।
- ResellerClub Web Hosting Offers Up to 60% OFF
- Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें ? [ Hostgator Hosting 55% OFF ]
- Hostgator India 50% Discount Coupon (2022)
WordPress par blog kese banaye with step by step
जैसा कि मैंने बताया wordpress पर blog बनाने के लिए आपको देखना डोमेन नेम और एक hosting खरीदनी पड़ती है तो जब आप डोमेन नेम और hosting खरीद लें उसके बाद जो कुछ भी वर्डप्रेस वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है वह अब हम नीचे बताने वाले हैं-
Step1: सबसे पहले आपको cpanel में लॉगिन करना होगा. सीपैनल का मतलब आपकी hosting का डैशबोर्ड है जहां से आप अपने होस्टिंग पैनल को कंट्रोल कर सकते हैं और वहीं से आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है तभी आप वर्डप्रेस पर साइट बना पाएंगे।
तो cpanel लॉगइन करने के लिए आपको अपने डोमेन नेम के बाद /Cpanel टाइप करना है और enter करना है-
जैसे – Yourdomain.com/Cpanel
Hosting लेते समय आपको जो username और password मिला था वह आपको अब यहां पर cpanel को खोलने के लिए डालना है। और फिर login बटन पर क्लिक करना है.
Note; ध्यान रहे आप Cpanel में केवल तभी एंटर कर सकते हैं जब आपने hosting खरीद ली हो और तभी आप इस पेज पर आ पाएंगे। यह जो यूजर नेम और पासवर्ड हैं वह आपको होस्टिंग लेते समय आपने जो ईमेल डाला था उस पर भेज दिए जाएंगे तो वहां से आपको यहां Cpanel में लॉगिन करते वक्त इन्हें डालना है।
Step2: Username और password डालने के बाद आप अ
पने cpanel में लॉगिन हो जाएंगे जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जब आप नीचे की तरफ scroll करेंगे तो आपको wordpress का icon दिखाई दे जाएगा या फिर अगर नहीं दिखाई दे तो आप ऊपर की तरफ जो सर्च बॉक्स है उसमें वर्डप्रेस टाइप करके सर्च करें तो WordPress का ऑप्शन आ जाएगा आपको बस इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step3: वर्डप्रेस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको थोड़ी बहुत डिटेल्स भरने हैं जैसे कि आपकी वर्डप्रेस साइट का नेम, url, site description, Admin username, https, email Id, language आदि और इसके अलावा आप किस version का वर्डप्रेस इस्तेमाल करना चाहते हैं, यह भी आपको यहीं पर भरना है.
मेरी आपको सलाह रहेगी कि आप जो वर्डप्रेस का सबसे लेटेस्ट वर्जन है उसी को सिलेक्ट करें। इसके बाद सारी डिटेल्स भर देने के बाद आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा आपको बस सब कुछ भर देने के बाद उस पर क्लिक करना है।
Step4: उसके बाद थोड़ा सा टाइम लगेगा प्रोसेसिंग होने के लिए। प्रोसेसिंग कंप्लीट होने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें WordPress को login करने का url दिया जाएगा।
आप उस Url पर क्लिक करके डायरेक्ट username और password डालकर WordPress के dashboard में आ सकते हैं या फिर आप अपने डोमेन नेम का address डाल कर उसके आगे /wp-admin लिख सकते हैं इससे भी आपका वर्डप्रेस का डैशबोर्ड खुल जाएगा.
जैसे: Yourdomain.com/wp-admin
WordPress dashboard खुल जाने के बाद आप वहां पर add new post पर क्लिक करके नई पोस्ट लिख सकते हैं। जितने चाहे उतनी pages बना सकते हैं नए-नए themes और plugins को भी इंस्टॉल कर सकते हैं। और इसके अलावा भी wordpress में आपको काफी सारे options मिलेंगे जिनसे कि आप एक बढ़िया और परफेक्ट WordPress Blog बना पाएंगे।
News Blog/Website Kaise Banaye [A2Z Guide in Hindi 2022]
Conclusion
आज इस पोस्ट के जरिए मैंने आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।
मैं आशा करता हूं कि अब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाएं (How to Create blog/website using wordpress in hindi) यह सीख गए होंगे लेकिन अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
Thank you so much sir. aapki is post se blog par bahut changes kar sakte hai
This is a great and important blog post for blogging learners. keep up the good work sir <<>>