Freelancing से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 Websites 2019

6
Freelancing से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 Websites 2019
Freelancing से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 Websites 2019

Freelancing से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 Websites 2019-20, अगर आप Freelancing करना चाहते हैं और इसके माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके साथ में Top 5 Freelancing Website को शेयर कर रहे हैं अगर आपके पास में कुछ Skills है जो कि आप शेयर करना चाहते हैं तो Freelancing Website आपके लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है ,आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ में सबसे अच्छी और पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताएंगे | इन Freelancing Website से आपको Payment भी समय पर मिल जाता है यह एक तरह से Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है बहुत से लोगों अपना काम करवाने के लिए Freelancing Website का इस्तेमाल करते हैं 

बहुत से लोग अपने Logo, Video Editing, Design बनवाने के लिए इन Website का इस्तेमाल करते हैं  अगर आप को इनमें से कोई भी टैलेंट है तो आप Freelancing Website अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप इस में Full Time काम भी कर सकती हैं  हम जो आपके साथ में Top 5 Freelancing Website को शेयर कर रहे हैं वह सभी वेबसाइट काफी ज्यादा पॉपुलर है और आप इन वेबसाइट पर विश्वास कर सकते हैं यह सारी वेबसाइट आपको सही टाइम पर पेमेंट भी कर देती है नीचे हमने इन सब वेबसाइट के बारे में काफी ज्यादा विस्तार से बताया है 

Contents

टॉप 5 Freelancing Websites की List

 

1. Fiverr

आपने Fiverr के बारे में तो सुना ही होगा | शायद आपने इसका इस्तेमाल किया होगा अपना काम करवाने के लिए | Fiverr को इसके साइट डिज़ाइन से इसका नाम मिलता है हर काम $ 5 से शुरू होता है यह कम लगता है, लेकिन यह एक शुरुआती प्राइस है यहां पर $1000 तक भी काम किए जाते हैं Freelancing करने की सोच रहे हैं तो यह website आपके लिए बिल्कुल सही है  जब आपके अकाउंट में $20 से ज्यादा हो जाएंगे तो आपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपके पास में Paypal का अकाउंट होना जरूरी है आप सिर्फ Paypal के जरिए ही अपना बैंक के अंदर पैसा को ट्रांसफर कर पाएंगे |

fiverr se paise kaise kamaye
fiverr se paise kaise kamaye

 

2. Upwork 

यह भी एक बहुत अच्छी Freelancing Website है यह वेबसाइट भी कोई कम पॉपुलर नहीं है इस वेबसाइट पर 50 लाख से ज्यादा क्लाइंट है बहुत से लोगो इस वेबसाइट पर काम कर के अच्छे पैसे काम रहे है अगर आप भी Freelancing करना चाहते है |इस साइट को दो दोस्तों ने Elance और Odesk ने 2015 में  स्टार्ट किया था | और आज वेबसाइट पर हजारों लोग अपने काम के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं जब भी आपको इस वेबसाइट के जरिए कोई काम करते हैं तो आपको अपने काम के पैसे का 20% इन वेबसाइट्स को देना होगा | जब भी आपके अकाउंट के अंदर $25 से ज्यादा हो जाएंगे | तो आप यहां से अपने Payment को बैंक के अंदर Transfer कर सकते हैं आपके पास में Paypal का अकाउंट होना चाहिए | 

upwork se paise kaise kamaye
upwork se paise kaise kamaye

 3. Guru 

इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन जॉब्स को ढूंढ सकते हैं इस वेबसाइट पर 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने साइन अप क्या हुआ है इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह वेबसाइट इतनी ज्यादा पॉपुलर है इसमें आपको लगभग हर तरह की Freelancing Jobs मिल जाएगी |

guru freelancing website se paise kaise kamaye
guru freelancing website se paise kaise kamaye

इस वेबसाइट से Payment को Transfer करना काफी ज्यादा सिंपल है क्योंकि यह आपको बहुत से ऑप्शन देती है अपने बैंक के अंदर पैसों को ट्रांसफर करने के लिए | Paypal, Wire Transfer, Payoneer Account, Credit Card इन सभी Method से आप अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

 

4. Freelancers

अपने Freelancers Website का नाम तो सुना ही होगा |  बहुत से लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं आप यहां पर अपना काम करवा भी सकते हैं और काम प्राप्त भी कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारी अलग-अलग तरह की Jobs मिल जाएगी | जो आप अपने हिसाब से Select कर सकते हैं |

freelancer se paise kaise kamaye
freelancer se paise kaise kamaye

अगर बात की जाए आपको पेमेंट ट्रांसफर करने की तो यह वेबसाइट कुछ दिनों में आपके पेमेंट को आपके बैंक ट्रांसफर कर देती है आपके पास में Paypal का अकाउंट होना चाहिए या फिर वेबसाइट आपको Wire Transfer ऑप्शन भी option देती है |

5. Indeed

Indeed इंटरनेट पर सभी नौकरियों को इकट्ठा करता है और उन सभी को एक स्थान पर रखता है। वे आसानी से खोजते हैं,यदि आप किसी स्थानीय कंपनी में काम चाहते हैं, तो आप वह भी खोज सकते हैं 

Indeed kya hai
Indeed kya hai

Indeed: Job Search India इंडिया की नंबर वन वेबसाइट है अगर आप जॉब सर्च कर रहे हैं इस वेबसाइट पर अपने एजुकेशन के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हैं और यह अच्छी वेबसाइट है मिलियन में जॉब यहां पर आपको मिल जाएंगे,

अगर आप फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो टॉप 5 वेबसाइट के बारे में बताएं जिसे आप घर बैठे महीने का 20 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं,

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here