WhatsApp New Features in Hindi 2022

4
Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022
Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022

आज के समय में हर किसी के पास smartphone है. और हर कोई internet का use करता है. Internet के माध्यम से हर कोई social media से जुड़ा हुआ है. हर किसी को social media का craze है, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को. In fact भारत में jio के आने से इंटरनेट का use और भी ज्यादा बड़ गया है और पहले से कहीं ज्यादा लोग अब social media platforms का use करने लगे हैंSocial media का नाम लेने पर हमारे दिमाग में दो नाम आते हैं सब से पहले Facebook का और दूसरे नंबर पर सब की जान WhatsApp का. WhatsApp Messenger Play Store और App Store दोनों पर available है.

WhatsApp के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता. हर कोई WhatsApp का use करना पसंद करता है. अगर कोई भी नया Smartphone खरीदता है तो वो अपने Play Store की id बनाने के बाद सीधा WhatsApp को install करता है. आपको लगभग हर smartphone user के फोन में WhatsApp Messenger मिल जायेगा.

 

WhatsApp New Features in Hindi 2019

आपको एक नियमित रूप से WhatsApp की तरफ से update करने का notification आता रहता है. और आप अपने WhatsApp को update भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आप उन updates के ज़रिए आपको मिलने वाले features के बारे में जानते हैं? अगर आप उन features के बारे में नहीं जानते तो आप अपने WhatsApp को use करने का experience खराब कर रहे हैं. लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नही है क्यूंकि हम आज आपको आगे WhatsApp Messenger के Latest और Interesting Features के बारे बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. तो चलिए उनके बारे में जानते हैं:
नोट: आपको हमारे द्वारा बताए जाने वाले WhatsApp के सभी features का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को Update कर लेना है.

1. Voice Message से सम्बन्धित Update

हम अक्सर WhatsApp पर एक दूसरे को voice message भेजते रहते हैं. और इससे हमें WhatsApp पर chat करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है. जो लोग WhatsApp पर voice messages करते रहते हैं वो तो नीचे इमेज में दिखाए गए voice message के दो features को जानते ही होंगे.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi

जैसा के no.1 में दिखाया गया है कि आप voice message को record करते समय ऊपर की तरफ slide करके lock करके रिकॉर्ड कर सकते हैं.और no.2 में बताए गए तरीके से आप अपनी voice recording को slide करके delete कर सकते हैं.लेकिन इन दोनों features के इलावा WhatsApp ने हाल ही में अपने नए update में Voice Message के related एक और feature अपने users को provide किया है. जिसकी मदद से आप अपने voice message को send करने से पहले सुन सकते हैं. इस feature को use करने के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं.अगर आप इस new feature का use करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिए:

1. आपको सबसे पहले normally अपने voice message को record करने के लिए mic के button को press करके रखना है.

WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
2. अब आपको अपने voice message को ऊपर की तरफ slide करके lock करना है. और अपने smartphone के back button को press करना है.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
Back button को press करने के बाद आपको chat(जिसमें आप voice message कर रहे थें) को वापिस से open करना है.

 

 

WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
जैसा के आप ऊपर image में देख सकते हैं कि अब आप अपने voice message को send करने से पहले सुन सकते हैं और साथ ही साथ delete भी कर सकते हैं.

2. Notification Tone संबंधित Update

हम अक्सर WhatsApp में एक tone को बार बार सुनते है जो हमें हमारा phone silent होने पर भी WhatsApp में message, call etc. आने पर सुनाई देती है. हालांकि के यह tone बहुत सारे लोगो को पसंद होगी. लेकिन जिन लोगो को यह tone पसंद नही है तो उन के लिए एक खुशखबरी है, WhatsApp की तरफ से एक tiny update आया है जिसकी मदद से आप इस tone को बंद कर सकते हैं.
इस tone को बन्द करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:
1. आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को open करना है और three dots पर क्लिक करके Settings को open करना है.

 

 

WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
2. Settings को open करने के बाद अब आपको Notification पर click करना है.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
3. Notification पर click करने के बाद आपके सामने नीचे image में दिखाई गई “Conversation Tones” name की setting open होगी.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in HindI
अब आप WhatsApp के Notification की Tone को यहां से On या Off कर सकते हैं.

3. Forward Message से संबंधित Update

WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
जैसा कि आप जानते ही होंगे WhatsApp पर Fake News और बहुत सारे Spam Messages Viral होते रहते हैं. जोकि हमारे समाज को भड़काने का काम करते हैं. इसके related WhatsApp ने एक update provide किया है. जिसकी मदद से आप जान सकते हैं के आपको forward किया गया message कितनी बार forward हो चुका है. आपको मैसेज की info में forward time दिखाई देगा, जिसके आगे forward करने की संख्या दिखाई देगी. New update की मदद से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आप को send की गई information कितनी accurate है.
वैसे आप जानते होंगे के WhatsApp ने हाल ही में Forward Message के ज़रिए गलत information के फैलने को कम करने के लिए message को forward करने पर limit set कर दी है. यानिके आप एक message को सिर्फ एक time पे 5 persons को ही send कर सकते हैं.

4. Stickers से संबंधित Update

आप में से ज़्यादातर लोग WhatsApp में Stickers को send करना पसंद करते हैं. जिस के लिए हम third party apps को download करते हैं जो हमें stickers provide करते हैं. लेकिन यह third party apps हमारी privacy को नुकसान पहुंचाते हैं. अब आपको ऐसे third party apps का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. क्यूंकि अब google की तरफ से उसके gboard app में एक stickers की option provide की गई है. जिसकी मदद से आप stickers का इस्तेमाल तो कर ही सकते है और साथ ही साथ में अपने face से रिलेटेड stickers को भी बना सकते हैं. इन stickers का use करके आप अपने WhatsApp को इस्तेमाल करने के experience को और improve कर सकते हैं.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in HindI
इस Stickers के feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने gboard app को update करना होगा.
अगर आप भी अपने फेस से रिलेटेड emoji design करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिए:
1.आपको सबसे पहले अपने keyboard (Gboard) में Emoji की icon पर click करना है. और फिर (+) की icon पर click करना है.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi
2. (+) की icon पर click करने के बाद आपको Create की option पर click करना है.
WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in HindI
अब आपके सामने Camera open होगा और आपको अपने face को नीचे दिखाए गए square के बीच रखना होगा. और Camera की option पर click करना होगा.

तो ऐसे आप अपने face से related sticker को create कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार Sticker को customize या delete कर सकते हैं.

WhatsApp New Features in Hindi
WhatsApp New Features in Hindi

Final Words:

इस पोस्ट में मैंने आपको मौजूदा समय में WhatsApp Messenger के सभी Latest Features के बारे में बताने की कोशिश की है. जिन्हें आप use करके अपने WhatsApp के Experience को और बढ़िया बना सकते हैं. अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने relatives और friends के साथ share करना मत भूलिएगा ताकि वो भी WhatsApp के new features को जानकर उनका मज़ा उठा सकें.


Article By BrainyBuoyancy.Com 

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here