8 Common Mistakes in Link Building In Hindi

17
8 Common Mistakes in Link Building In Hindi
8 Common Mistakes in Link Building In Hindi

8 Common Mistakes in Link Building In Hindi, Link Building करना SEO के लिए सही या गलत इसके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते. इसलिए हम link building mistakes कर देते हैं जो ब्लॉग का “The end”  कर सकते हैं. आज के समय में नए – नए ब्लॉगर Blogging के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. हाँ,  Blogging करना अच्छी बात हैं लेकिन blogging में link building mistake करना blogging career के लिए एक खतरा हैं. लेकिन अधिकांश ब्लॉगर्स यह नहीं जानते कि link building कैसे करें और वे कई common link building mistakes कर देते हैं.

Link building यानि backlinks बनाना एक SEO के लिए जरुरी तत्व हैं.  लिंक बिल्डिंग आम तौर पर कुछ Traffic और Authority लाने के लिए अपनी वेबसाइट के लिंक को high ranking websites पर छोड़ने को  कहते हैं, जैसे कि- comment, guest post, link submission आदि. अगर आपकी website के high quality backlink हैं तो आपकी वेबसाइट search engine में high rank होगी.

आज के सभी bloggers backlink create करने में लग जाते हैं.  लेकिन कभी – कभी वे link building mistakes कर देते है जिससे उनके ब्लॉग के SEO को नुकसान होता हैं और वे इन गलतियों को नहीं सुधार पते हैं. आपको मै इस आर्टिकल में ऐसे ही 8 common link building mistakes के बारे में बताऊंगा, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए;

Contents

8 Common Mistakes in Link Building In Hindi

अगर आपको अपने ब्लॉग पर traffic या  domain authority को बदन हैं तो आप इन गलतियों का ना करें. यहाँ पर मै आपको एक list दे रहा हूँ, Link Building Mistakes In Hindi जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.

8 Common Mistakes in Link Building
8 Common Mistakes in Link Building In Hindi
  1. Bad Reputation Sites से backlink ना ले

सबसे आम लिंक बिल्डिंग गलतियों में से एक अधिकांश ब्लॉगर्स करते हैं जो ख़राब Reputation Sites से link लेते हैं. ये गलती वे तब करते है जब वे backlinks count करते हैं. उन्हें यह पता नहीं होता कि ये quality website है या Bad Reputation Sites. Google search engine कभी भी  gambling sites, spam blogs, और p**n sites जैसी कुछ साइटों को पसंद नहीं करते हैं.  इन साइटों से आप आसानी से backlink तो ले लेते है लेकिन ये किसी काम के नहीं होते बल्कि इनसे आपके seo और ranking पर प्रभाव पड़ता हैं. इन साइटों पर link बनाने से तो अच्छा है कि एक quality content लिखे.

  1. ‘NoFollow’ Attribute के साथ Backlink

आप DoFollow और NoFollow backlinks के बारे में तो जानते ही होंगे. NoFollow Backlinks सर्च इंजन को बताते है कि आप इन्हें ध्यान में ना ले और आपको उन सभी websites से SEO में कोई रस नहीं मिलेगा, जिन websites से आपने Backlinks Generate किये हैं.  अगर आपको Organic तरीके से traffic और authority  पाना है तो NoFollow Attribute वाले backlinks create ना करें. आप DoFollow link ही बनायें.

उदाहरण: NoFollow’ Attribute

<a href=” www.google.com/” rel=”Nofollow”>Google</a>

Rel = “Nofollow” टैग का इस्तेमाल Search Engine को specific backlinks को क्रॉल न करने के लिए किया जाता है. Google Nofollow लिंक को अनदेखा करता है और उन्हें पेज रैंक के लिए बैकलिंक के रूप में नहीं गिना जाएगा.

  1. Home Page पर बहुत सारे link बनाना

केवल Home page पर backlink बनाना भी गलत हैं. कुछ नए bloggers अपने ब्लॉग के home page पर backlink बनाते हैं और वे बाकि blog पर ध्यान नहीं देते जो एक गलती हैं. आप अपने home page के अलावा बाकि pages पर भी backlinks बनाये.

  1. Backlinks खरीदना

बैकलिंक्स बनाने में समय लगता है. लेकिन कुछ ब्लॉगर्स कुछ रुपये खर्च करके backlinks बनवाते हैं और समय बचाने की कोशिश करते हैं. यह एक ऐसी common link building mistakes है जो वे करते हैं और यह पूरी तरह से गलत है.

SEO कंपनियां थोडे से पैसों के लिए high page rank backlink पेश करते हैं लेकिन इन लिंक को सर्च इंजन द्वारा स्पैम और अवैध माना जाएगा. खरीदे हुए बैकलिंक्स पहले काम कर सकते हैं लेकिन आखिरकार, वे आपकी रैंकिंग को हानि पंहुचा सकते हैं.

  1. कम समय में ज्यादा Backlink बनाना

आम लिंक बिल्डिंग गलतियों में से एक यह है कि जैसे ही ब्लॉगिंग शुरू कर चुके हैं, नए ब्लॉगर्स बैकलिंक्स बनाने के लिए लालसा शुरू करते हैं. वे थोड़े समय में बहुत अधिक बैकलिंक्स बनाने की कोशिस करते हैं. कम समय में बहुत से बैकलिंक्स बनाना स्पैम लिंक हो सकता है और आपके Blog के SEO को हानि पंहुचा सकता हैं.

  1. Automatic Backlink पाना

यह एक सबसे आम गलती में से एक हैं . कुछ search engine marketer के अनुसार यदि हम content का एक page बनाते है, तो यह automatic link drive करेगा. जो कि सही नहीं हैं. क्योकि backlinks पाना पूरी तरह से automatic नहीं हैं. अगर आपके ब्लॉग या पेज पर Automatic Backlink आ रहे है तो आप उन backlinks को चेक जरुर करे.

  1. Irrelevant Niche वाली Sites सेBacklinks पाना

Irrelevant Niche वाली Sites से Backlinks पाना भी एक common link building mistake हैं जो कुछ ब्लोग्गेर्स करते हैं. Backlinks Search करते समय, आपको केवल relevant साइटों पर ध्यान देना चाहिए.  उदहारण के लिए मै ब्लॉग्गिंग के बारे में आर्टिकल लिखता हूँ और मै डेटिंग या फाइनेंस साइट से link लू तो यह मेरे किसी काम का नही होगा. मैरे कहने का मतलब यह है कि आप अपने Niche से सम्बंधित साइट से ही link ले तो बहुत अच्छा हैं.

  1. Linked sites को check ना करना.

अगर आपकी साइट अन्य साइट से link है तो आपको उन्हें जरुर जाचना चाहिए. आप यह जांचे कि जिन साईटों से आपको link मिला है वो मौजूद है या उन्हें हटा दिया गया हैं.

दोस्तों मैरे हिसाब से तो आप अच्छी Quality sites और अपने Niche से सम्बंधित blogs से backlink ले.  मै उम्मीद करता हूँ कि आप इन common link building mistakes को नहीं करेंगे. अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं.

हेलो, मेरा नाम Mukesh Saini है और मै SureHindi.Com का फाउंडर हूँ जो एक हिंदी ब्लॉग है जहाँ पर ब्लॉग्गिंग, एस. ई. ओ., इंटरनेट, पैसे कमाने के तरीके, मोबाइल टिप्स, कंप्यूटर टिप्स और कई सारी हिंदी में जानकारी शेयर की जाती हैं.

17 COMMENTS

  1. हाय ,
    Backlink के बारे में सटीक जानकारी देने के लिए धन्यवाद ।
    आप के द्वारा बताये टिप्स से मैं आपनी वैबसाइट का लिंक सुधारने का काम करूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here