AdBlocker क्या है? Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे

Ad Blocker क्या है ?
Ad Blocker क्या है | Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे

कैसे गूगल क्रोम पर विज्ञापनों को ब्लॉक करें,  Adblocker kya hai ? इसकी मदद से कैसे आप Fast Browsing कर पाएंगे | और आप इसे अपने ब्राउज़र में कैसे Install करें, यह सब आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा |हम हर दिन Internet पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं और हम दिन में कई बार दूसरी वेबसाइट को ओपन करते है जब भी किसी Website को ओपन करते हैं तो वहां पर आपको भर -भर कर Ads देखने को मिल जाती है,

यह Ads काफी बोरिंग लगती है और एड्स की वजह से वेबसाइट सही तरह से open होने में बहुत समय लगता है आज हम इसी समस्या का हल लेकर आए हैं जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस पोस्ट को अंतिम तक पड़े | 

AdBlocker क्या है? Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे
AdBlocker क्या है? Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे

Ad Blocker क्या है ?

Adblocker एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है Internet पर बहुत सारे ऐड ब्लॉकर्स मिल जाएंगे | जिनकी मदद से आप अपने ब्राउज़र के अंदर Adblock कर सकते है आपको Paid और Free दोनों तरह की Ad Blocker मिल जाएंगे |आपके ब्राउज़र में Install होने के बाद में जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो उस वेबसाइट पर Ads को यह Automatically Block कर देता है

और आपको Ads नहीं दिखती है जिससे कि वेबसाइट Fast open होती है एक बार Adblocker को अपने Browser में इंस्टॉल करने के बाद में यह किसी भी वेबसाइट पर एड्स को ब्लॉक कर सकता है अगर आप Youtube पर Videos भी देख रहे हैं तो भी ऐड देखने को नहीं मिलेगी |

Ad Blocker कैसे डाउनलोड (Install) करे?

इसे अपने Browser में Install करना काफी ज्यादा सरल है यहां पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि अगर आपके पास में opera Browser है तो आपको इस Application को इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है opera Browser के अंदर Ad Blocker पहले से ही मौजूद है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

अगर आप कोई दूसरा ब्राउज़र यूज कर रहे हैं तो उस में आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं Ad Blocker का इस्तेमाल करना बहुत सरल है आपको इसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद में इसे Active कर देना है उसके बाद में आपको इसमें कुछ भी ज्यादा करने की जरूरत नहीं है यह Automatically website पर मौजूद Ads को Block कर देता है 

अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप Chrome Web Store मैं जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हो | Adblock आप यहां से बहुत ही सरल तरीके से Chrome Browser मैं ऐड ब्लॉकर को ऐड कर सकते हैं 

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here